* * * संविधान दिवस का आयोजन * * *

डॉ. राजेंद्र प्रसाद, स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारत रत्न के पुण्य जन्मदिवस को स्मरण करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रति वर्ष देश भर में 3-दिसंबर को पूरे जोश और उत्साह के साथ कृषि शिक्षा दिवस मनाता है। इसी श्रंखला में कृषि विज्ञानं केंद्र, सिंगरौली द्वारा सरस्वती शिक्षा मंदिर, विद्यालय में छात्रों के बीच ष्कृषि शिक्षा दिवसष् का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्रों को कृषि के बारे में जानकारी देते हुए कृषि में रोजगार के अपार अवसरों, कृषि की उन्नत तकनीकों , पशुपालन तथा कृषि क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से बताया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जय सिंह के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर, एन. टी. पी. सी. ,विंध्य नगर में कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं के छात्रों के बीच किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिले में कृषि शिक्षा के महत्व को बताते हुए इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को कृषि शिक्षा में होने वाले विभिन्न स्नातक एंड स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों व प्रदेश के कृषि महाविद्यालओं एवंम विश्विद्यालयों के बारे में जानकारी दी । इस कार्यक्रम में छात्रों के कृषि शिक्षा सम्बन्धी प्रश्नों का उत्तर देतें हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

Goto Home Page